राजेश राठौर को मिला राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, शहर पहुंचते ही साथी खिलाड़ियों ने किया स्वागत

जांजगीर-चाम्पा. 38 वीं सीनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप भिलाई छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस टीम के सदस्य रहे राजेश राठौर का जांजगीर पहुंचते ही साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया. राजेश ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने लीग मैचों में उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्रा और फाइनल में हरियाणा को परास्त कर इस प्रतियोगिता में कब्जा किया.
राजेश राठौर, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में सीनियर इन्जीनियर है, आगे राजेश ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें अंडर -14, 17 और अंडर -19 आयु वर्ग में उन्हें स्वर्ण पदक और कांस्य पदक मिल चुका है. अब तक राजेश राठौर ने 14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में और 12 बार महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लिया है. 2006-07 के लिए प्रदेश का अंडर -19 वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शहीद कौशल यादव पुरुस्कार मिल चुका है.
उन्होने बताया कि 38 वीं सीनियर नेशनल नेटबाल प्रतियोगिता में विजेता होना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने माता-पिता परिवार अपने कोच और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया.



error: Content is protected !!