जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की मुख्य नहर में कल दोपहर में 7 साल का मासूम बच्चा बह गया था, जिसकी लाश 24 घण्टे बाद सुकली गांव के पास मिली है. सूचना के बाद कल पुलिस और गोताखोर ने तलाश की थी, लेकिन पता नहीं चला था. मृतक मासूम बच्चा, एसपी ऑफिस में पदस्थ कांस्टेबल का भांजा था, जो कोरबा का रहने वाला था और यहां अपने ननिहाल जांजगीर आया हुआ था.
कल दोपहर में जांजगीर की मुख्य नहर में 7 साल का हंशु बह गया था, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई थी. इस बीच बच्चे की तलाश की गई. कुछ देर बाद में, पुलिस को सूचना दी गई थी.
आज शव मिलने के बाद मामले में पंचनामा कारवाई कर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.