शासकीय भवनों में विद्यार्थियों, ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, जल जीवन मिशन एवं गोबर खरीदी पर मैराथन बैठक

जांजगीर-चांपा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ग्रामीण शासकीय शाला, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास, स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत एवं अन्य शासकीय भवनों में टेपनल द्वारा रनिंगवाटर से पेयजल व्यवस्था को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारियों की जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को मैराथन बैठक ली।
बैठक में उन्होंने शासन की इस महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर निर्धारित समय-सीमा 31 मार्च के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। योजना के तहत शासकीय भवनों में टेपनल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था के लिए पूर्व खनित नलकूपों में सबमर्सिबल पंप स्थापना उससे संबंधित कार्य, सबमर्सिबल पंप से भवन के छत में पानी भण्डार के लिए टंकी एवं टंकी से रसोई, शौचालय एवं मूत्रालय में टेपनल द्वारा पानी की व्यवस्था तकनीकी मापदण्ड अनुरूप क्रियान्वयन किया जाना है। जिससे संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थी, बालवाडी के बच्चों, स्वास्थ्य केन्द्र में आम नागरिकों एवं छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थीयों एवं विभागीय अमले को गुणवत्ता युक्त पेयजल प्राप्त होगा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर एवं अध्यक्ष यशवंत कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह ठाकुर के सतत प्रयास एवं निगरानी से उक्त महत्वपूर्ण कार्य समय-सीमा में फलीभूत होने जा रहा है।
सुरेन्द्र कुमार चन्द्रा कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण तकनीकी मापदण्ड, वित्तीय पहलुओं, क्रियान्वयन की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुये विस्तार से जानकारी दी गई। यह कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है, कार्य में किये गये व्यय 15वें वित्त आयोग के मद से नियमानुसार एवं शेष राशि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से दी जाएगी। यह कार्य मिशन मोड के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के तकनीकी मार्गदर्शन में क्रियान्वित होंगे।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की नियमित रूप से खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी अमले से गौठानों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यो को पूर्ण करने कहा। इस दौरान उन्होंने गोबर की नियमित रूप से खरीदी किये जाने और स्वसहायता समूहों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने कहा।
वर्मी कम्पोस्ट तैयार होने के बाद उसकी सैपलिंग के बाद उसे समिति के माध्यम से विक्रय के बाद नियमित रूप से एन्ट्री करने कहा। उन्होंने गौठानों में महिला समूहांें के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां शुरू करने कहा। इसके अलावा मनरेगा के तहत उन्होने अधिक से अधिक मजदूरी मूलक कार्य को प्रारंभ करते हुये जिले को दिये गये मानव दिवस के लक्ष्य को प्राप्त करने कहा।



error: Content is protected !!