युवती और 9 साल के लड़के की हत्या कर शख्स ने खुद भी फांसी लगा ली, मौके पर पहुंची पुलिस, बड़ी वारदात के बाद फैली सनसनी

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों गांव में 19 साल की युवती और उसके 9 साल के भाई की हत्या की संगीन वारदात के बाद आरोपी शख्स ने भी पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तफ़्तीश की जा रही है.

पामगढ़ थाना के प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि 19 साल की युवती और 9 साल के लड़के की हत्या हुई है. दोनों भाई-बहन हैं. हत्या के बाद आरोपी शख्स मनीष ने भी तालाब के पास पेड़ पर फांसी लगा ली है. मनीष से दोनों मृतकों के पारिवारिक चाचा का रिश्ता था. आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर युवती की आंख को भी फोड़ दिया है.
थाना प्रभारी श्री टण्डन ने बताया कि शख्स मनीष की पत्नी को 2 साल पहले भगाकर, मृतका युवती का बड़ा भाई ले गया था. इसी बात से आरोपी मनीष, रंजिश रखता था और हत्या की वारदात को अंजाम देकर खुद भी पेड़ पर फांसी लगा ली है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.



error: Content is protected !!