जांजगीर-चांपा. जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आदेश के परिपालन में विभिन्न ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर स्थापित करने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर को ग्राम पंचायतों में क्वारेंटिन सेंटर स्थापित करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैैं।
जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अभिमन्यु साहू , वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत विजय पांडेय, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बीएस राजपूत, बीएस यादव, सहायक परियोजना अधिकारी विजेंद्र सिंह को सदस्य बनाया गया है जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के आदेश अनुसार ग्राम पंचायतों में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।