जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की सतत निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। विशेषकर बलोदा एवं अकलतरा ब्लॉक में ज्यादा संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर उड़नदस्ता दल को कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग, नगर पंचायत बलौदा, जनपद और पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा बलौदा क्षेत्र अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कंटेंटमेंट जोन, क्वारांटाइन केंद्र और फिक्स प्वाइंट का निरीक्षण किया जा रहा है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कंटेनमेंट के परिपालन में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों और लक्षण वाले लोगों की कोरोना जांच करवाई जा रही है।