जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के सराईपाली गांव में नहर में तैरती एक शख्स की लाश मिली है. मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष की है. अभी इसकी शिनाख्त नहीं हुई है. मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और पंचनामा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पोस्टमार्टम के बाद शख्स की मौत कैसे हुई, यह भी पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले में तफ़्तीश जारी है.