मास्क चेकिंग के दौरान राजस्व अमला और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत राहौद में मास्क चेकिंग के दौरान राजस्व अमला और नगर पंचायत कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. नगर पंचायत सीएमओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है. कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का वीडियो भी वायरल हुआ है.

दरअसल, नगर पंचायत राहौद के मुख्य मार्ग में चेकिंग चल रही थी. इस दौरान बिलासपुर पासिंग नम्बर के चारपहिया वाहन में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे. जांच के दौरान कर्मचारियों ने गाड़ी रुकवाई तो सवार लोगों ने मास्क नहीं लगाया था.
इस पर जुर्माना के लिए कहा गया. आरोप है कि इसके बाद चारपहिया वाहन में सवार लोग भड़क गए और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया. साथ ही, वे लोग मौके से भाग गए.
मामले को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ ने शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है. वाहन के नम्बर के आधार पर सवार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



error: Content is protected !!