जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के देवरघटा गांव की नहर में सड़ी-गली लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है. अभी यह नहीं पता चला है कि यह डेडबॉडी, महिला की है या पुरुष की. पुलिस के मुताबिक, लाश हफ्ते भर पुरानी है और शरीर पर कपड़े नहीं है.
फिलहाल, यह पता करने में जुटी है कि लाश, महिला की है या पुरुष की है. इसके बाद लाश की पहचान की कोशिश की जाएगी. पंचानामा कर शव का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा. पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि आखिर मौत कैसे और किस कारण से हुई है.