कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तहसीलदार, सीएमओ और टीआई, लोगों को घर पर रहने की कर रहे हैं अपील

जांजगीर-चाम्पा. जिले में 13 अप्रेल से लॉकडाउन है. बीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है और मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.
जिले की नगर पंचायत बलौदा में भी कोरोना संक्रमण की समस्या बढ़ी है. इसे देखते हुए बलौदा तहसीलदार किशन मिश्रा, सीएमओ अंकुर पांडेय और टीआई ओमप्रकाश कुर्रे की टीम द्वारा लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है और कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है.
अफसरों के द्वारा लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों को कहा जा रहा है कि वे खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें, इसके लिए कोरोना गाईडलाइन का पालन जरूरी है.
बलौदा में तहसीलदार, सीएमओ और टीआई की टीम लगातार लोगों तक पहुंच रही हैं और उन्हें कोरोना से बचाव को लेकर सजग रहने के लिए कहा जा रहा है. बलौदा में देर रात तक अफसर मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक पहुंच रहे हैं और घर पर रहने की अपील लोगों से कर रहे हैं.
आपको बता दें, जिले में लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ गया है. पहले 13 से 23 अप्रेल तक लॉकडाउन किया गया था. फिर 5 दिन बढ़ाकर 28 अप्रेल तक किया गया. इसके बाद अब और 8 दिन बढ़ाकर 6 मई तक लॉकडाउन किया गया है. कोरोना की रफ्तार और संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, इसमें लोगों की जागरूकता से बड़ी मदद मिलेगी. गाईडलाइन के पालन से कोरोना की चेन टूटेगी. इस दिशा में बलौदा के अफसर लगातार मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.



error: Content is protected !!