कंटेनमेंट जोन के नियमों और निर्देशों के पालन हेतु उड़नदस्ता दल गठित, अकलतरा के लिए 5 और बलोदा के 6 दल गठित, प्रत्येक दल में नोडल अधिकारी, पुलिस और 2 सहायक होंगे

जांजगीर-चांपा. जिला मजिस्ट्रेट के मार्गनिर्देशन में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का पालन करवाने के लिए अकलतरा और बलोदा ब्लॉक में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
कोविड-19, नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अकलतरा ब्लाक के लिए पांच और बलौदा ब्लॉक के लिए छह उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल अपने कलस्टर के 11, 12 पंचायतों में पेट्रोलिंग करेंगे। कंटेनमेंट जोन के निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक दल में नोडल अधिकारी, पुलिस जवान और 2 सहायक को शामिल किया गया है।
बलौदा ब्लॉक के लिए एसडीओ आरईएस आरके सोनी, वेटरनरी अधिकारी श्री चंदन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमआर खान, कृषि विकास विस्तार अधिकारी आरपी मरकाम, उप अभियंता पीडब्ल्यूडी सोहन डहरिया और महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी मोहम्मद अहमद को नोडल अधिकारी बनाया गया है । इसी प्रकार एसडीओ आरईएस आरपी माहेश्वरी, वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी पंकज पटेल, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी रवि शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी उद्यान अधीक्षक हरि सिंह राजपूत को नोडल अधिकारी बनाया गया है।



error: Content is protected !!