ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हमले से 2 लोग घायल, आरोपियों ने पूरे परिवार को खत्म करने किया था हमला, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

मुंगेली. जिले में ट्रीपल मर्डर हुआ है. जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
यह पथरिया थाना क्षेत्र के जरेली गांव का मामला है. बताया जा रहा है लंबे समय से परिवार में जमीन को लेकर विवाद हो रहा था, वहीं गुस्से में वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से हमला किया था.
हमले से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. गांव वालों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इधर, वारदात से गांव में सनसनी फैल गई.



error: Content is protected !!