जांजगीर-चाम्पा. जिले में चलने वाली एम्बुलेंस की जांच, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की. जांच के लिए पहुंची 11 एम्बुलेंस में से 5 एम्बुलेंस मापदंड के अनुरूप नहीं मिले. इन 5 एम्बुलेंस के संचालकों पर 7 हजार का जुर्माना किया गया.
विभाग द्वारा जिले के 38 एम्बुलेंस को जांच के लिए बुलाया गया था. इसमें 27 एम्बुलेंस नहीं पहुंची. इनके संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. इस बार जांच में नहीं पहुंचने पर एम्बुलेंस संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
फिटनेस जांच में एम्बुलेंस की स्थिति बेहतर नहीं मिल रही है. ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह से लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.