लोक अदालत में निपटे 741 प्रकरण, 2 करोड़ 75 लाख की राशि का हुआ समझौता अवार्ड पारित, 17 खण्डपीठों में राजीनामा योग्य प्रकरणों को पक्षकारों के आपसी सुलह समझौता से किया गया निराकृत

जांजगीर-चांपा. जिले के 17 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जहां राजीनामा योग्य 741 प्रकरणों को पक्षकारों के आपसी सुलह समझौता से निराकृत किया गया. इस दौरान 2 करोड़ 75 लाख 97 हजार की राशि का समझौता अवार्ड भी पारित हुआ.
प्रकरणों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ 17 खण्डपीठों का गठन और 19 सौ प्रकरण चिह्नांकित किए गए थे जिनमें से 12 सौ प्रकरण न्यायालय में लंबित थे, जिनमें मुख्य रूप से कोरोना काल में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का भी निराकरण किया गया.
साथ ही फैमिली कोर्ट, स्थायी लोक अदालत, श्रम न्यायालयों के प्रकरण, बैंक वसूली, बिजली, पानी, मोटर दुर्घटना के प्रकरण, वैवाहिक मामले, धारा 138 चेक बाउंस मामले, न्यायालय में लंबित सिविल मामलों को निराकृत किया गया. कई प्रकरण वर्चुअल मोड के द्वारा भी निराकृत किये गये.



error: Content is protected !!