जांजगीर-चांपा. लगातार बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण कई समस्याओं सामने आ रही है, इन समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पेड़ों को लगाया जाए, ताकि प्रकृति के साथ ही हम भी सुरक्षित रह सकें। पौधे लगाने से लेकर वृक्ष बनने तक हम उनकी देखभाल करें। यह बात सोमवार को भारत की आजादी की 75 वीें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 19 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के दौरान ग्रामीणों ने कही।
वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों के शासकीय भवन, शासकीय स्कूल, सड़क किनारे, सामुदायिक भूमि पर ब्लाक प्लांटेशन, डबरी, तालाब की मेढ़ पर पौधरोपण, गोठान, चारागाह, सांस्कृतिक भवन आदि में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मनरेगा के श्रमिकों, महिलाओं, दिव्यांगजन, स्व सहायता समूहों की महिलाओं, पंचायतराज पदाधिकारी व ग्रामीणों, अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 19 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक यह वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में यह आयोजन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
जागरूकता से बढ़ेंगे कदम
जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत कुदरी में बुजुर्गों, युवाओं ने वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान सांस्कृतिक भवन घुठिया में पहुंचकर बाउंड्रीवाल के किनारे आम, पीपल, नीम, अमरूद आदि के पेड़ लगाए। इस दौरान सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री देवेन्द्र यादव ने आाजदी का अमृत महोत्सव एवं वृक्षारोपण अभियान के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि आर.के.यादव, सचिव परदेशी राम सोनवानी, रोजगार सहायक रविदास महंत, बुधराम धरवार पंच, राजेश कंवर, नारायण दास महंत, ग्रंथदास महंत, सतीश यादव, लालाराम केंवट, ईश्वर सिंह, कमलेश सिंह आदि ने कहा कि गांव की आवोहवा को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, सड़क किनारे लगातार पौधे सतत रूप से लगाए जाएंगें। ग्राम पंचायत बसंतपुर में भी ग्रामीणों की सहभागिता से पौधे रोपे गए। इसी तरह जनपद पंचायत डभरा की ग्राम पंचायत फरसवानी में विभिन्न प्रजाति के पौधे तुनेंद्र सिंह, माघेलाल, मोहन, प्रमोद आदि ग्रामीणों ने मिलकर गोठान के पास लगाए। तो वहीं जनपद पंचायत पामगढ़ की लोहरसी के चारागाह में श्रीमती कविता तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, कोमल साहू, रामकुमार कश्यप, लोमेश पटेल, जीवन कश्यप, इसिक लाल, चेतन साहू के अलावा मनरेगा के मजदूरों, श्रमिकों आदि ने पौधे रोपे। जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत हरदी में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों के माध्यम से पौधे रोपे गए।