एकलव्य विद्यालय की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का परिणाम घोषित, दावा-आपत्ति इस तारीख तक आमंत्रित, जानिए…

जांजगीर-चांपा. जिले के सक्ती विकासखंड के ग्राम पलाड़ीखुर्द स्थित संयुक्त एकलव्य अवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं (वर्ष 2021-22) में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षा परिणाम जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति 22 जुलाई तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जांजगीर एवं सक्ती विकासखंड के ग्राम पलाड़ीखुर्द स्थित संयुक्त एकलव्य अवासीय विद्यालय में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग के लिए 30-30 विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिया जाएगा।



error: Content is protected !!