तंत्रमंत्र के जरिए पैसा डबल करने के नाम पर ठगी, आरोपी पति, पत्नी और साला को गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से चोरी, डकैती, लूट, हत्या, रेप, ठगी और हत्या जैसे मामले सामने आते रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां तंत्रमंत्र के जरिए पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति, पत्नी और साला को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी और साला के साथ मिलकर तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठ लेता था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब 100 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है.



error: Content is protected !!