तंत्रमंत्र के जरिए पैसा डबल करने के नाम पर ठगी, आरोपी पति, पत्नी और साला को गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से चोरी, डकैती, लूट, हत्या, रेप, ठगी और हत्या जैसे मामले सामने आते रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां तंत्रमंत्र के जरिए पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति, पत्नी और साला को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी और साला के साथ मिलकर तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठ लेता था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब 100 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!