PDS दुकान में राशन सामग्री की चोरी, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, 2 नाबालिग आरोपी भी रहे संलिप्त

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने पीडीएस दुकान से राशन सामग्री की चोरी करने वाले आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में 2 नाबालिग आरोपी भी संलिप्त रहे. पुलिस ने चोरी गई राशन सामग्री को बरामद किया है.
जैजैपुर थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 13-14 जुलाई की दरमियानी रात मलनी गांव की पीडीएस दुकान से 7 क्विंटल चावल, 80 किलो शक्कर चोरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. मामले की रिपोर्ट के बाद मुखबिर लगाया गया और फिर पता चला कि गांव का अभय केंवट द्वारा राशन सामग्री की चोरी की गई है.
इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने 2 अन्य नाबालिगों के साथ चोरी को अंजाम करने की बात कही. पुलिस ने 4.3 क्विंटल चावल, 10 किलो शक्कर को जब्त किया है. प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!