रेलवे ट्रैक के किनारे महिला की लाश मिली, ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के खैया रेलवे फाटक के पास ट्रैक किनारे महिला की लाश मिली है. मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हुई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस अभी मृतक महिला की शिनाख्त करने जुटी हुई है.



error: Content is protected !!