मुंबई. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राज कुंद्रा पर अश्लील फ़िल्में बनाने और एप में वायरल करने वाले मसले में हिरासत में लिया गया है.
राज कुंद्रा मूलतः लंदन के निवासी रहे हैं. शिल्पा शेट्टी से विवाह के बाद वे भारत में बस गए हैं. मुंबई पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा इस गिरोह के मुख्य साज़िशकर्ता हो सकते हैं.
मुंबई पुलिस ने यह भी दावा किया है कि उसके पास राज कुंद्रा के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत हैं. मामले की विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है.