बन्द कमरे में मृत मिला शिक्षक पति, पत्नी भी जली हालत में मिली, सिम्स बिलासपुर रेफर, मृतक पति के नाक-मुंह में खून के निशान मिले, पति की हत्या कर पत्नी द्वारा केरोसीन डालकर खुद को आग लगाने पुलिस ने जताई आशंका

जांजगीर-बलौदा. बलौदा में हॉस्पिटल के पास रहने वाले शिक्षक राजकुमार पटेल की लाश, घर के बन्द कमरे में मिली है. उसके नाक-मुंह से खून निकला हुआ है. बन्द कमरे में पत्नी भी केरोसीन से जली हालत में मिली है, उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि शिक्षक पति की हत्या कर पत्नी ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगाई है. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर दिया है. साथ ही, एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
बलौदा थाने के टीआई व्हीएन भारद्वाज ने बताया कि कुरमा गांव के स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजकुमार पटेल, बलौदा में किराए लेकर अपनी पत्नी के साथ रहता था. यहां पति-पत्नी में विवाद होते रहता था, क्योंकि शिक्षक पति राजकुमार पटेल, शराब पीने का आदी था. आशंका है कि बीती रात दोनों में फिर विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. पति के नाक-मुंह से खून निकल हुआ शव बिस्तर पर मिला है. पत्नी ने खुद को केरोसीन से आग लगाई है. पत्नी, टब में मिली है. आग से पत्नी भी जल गई है.
रात में जब केरोसीन की दुर्गंध के साथ घर से धुंआ निकलते पड़ोसियों ने देखा तो वे पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बन्द था. इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा को तोड़ा और अंदर गए तो मौके के हालात देखकर सत्र रह गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
बड़ी वारदात की सूचना के बाद टीआई, पुलिस टीम के साथ पहुंचे और केरोसीन से जली पत्नी को बलौदा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.



error: Content is protected !!