‘आजादी का अमृत महोत्सव, आज से मनरेगा के माध्यम से गांव-गांव में चलाया जाएगा पौधरोपण अभियान, 19 जुलाई से 1 अगस्त दो सप्ताह तक ग्राम पंचायत के सरकारी भवन, स्कूल, सड़क किनारे, तालाब, डबरी की मेढ़ पर में किया जाएगा पौधरोपण

जांजगीर-चांपा. भारत की आजादी की 75 वीें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 19 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाते हुए पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, शासकीय स्कूल, सड़क किनारे, सामुदायिक भूमि पर ब्लाक प्लांटेशन, डबरी, तालाब की मेढ़ पर पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का विशेष रूप से पालन किया जाएगा।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की गतिविधियों का आयोजन सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस संबंध में समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 19 जुलाई से 1 अगस्त तक पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह पौधरोपण सरकारी भवन, स्कूलों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, सड़क किनारे पौधरोपण, सामुदायिक भूमि पर ब्लॉक प्लांटेशन, डबरी, तालाब की मेढ़ पर पौधरोपण किया जाएगा।
जिसमें पौधरोपण मनरेगा के श्रमिकों, महिलाओं, दिव्यांगजन, स्व सहायता समूहों की महिलाओं, पंचायतराज पदाधिकारी व ग्रामीणों, अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देर्शों का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंस, मास्क लगाकर रखने, सैनेटाइजर का उपयोग करने कहा गया है।



error: Content is protected !!