ड्राईवर युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, थैले में भरे जेवर के बक्से को पहुंचाया थाने, ईमानदार युवक की हो रही है सराहना

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में ड्राईवरी का काम करने वाले एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है.
दरअसल, जांजगीर के एक निजी होटल एसडी पैलेस में ड्राईवर का काम करने वाले युवक को होटल के सामने हिस्से के छज्जे में एक थैला मिला, जिसे खोलकर देखने पर थैले के अंदर बक्से में सोना-चांदी के जेवर कुछ सिक्के, दरवाजे का हैंडल भरा था. जेवर की कीमत हजारों में होगी, मगर युवक रामगोपाल यादव का ईमान नहीं डिगा और उसने होटल के संचालकों को इस झोले के बारे में जानकारी दी.
होटल संचालक ने भी उसे नेक सलाह दी और युवक गहनों से भरा थैला लेकर जांजगीर थाने पहुॅच गया, जहॉ पर जेवर से भरे थैले को ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले युवक रामगोपाल यादव का बयान लेकर जमा किया गया.
जांजगीर पुलिस के मुताबिक, तौल कराने पर थैले में 4 ग्राम सोना, 861 ग्राम चांदी के जेवर थे साथ ही दरवाजे का हैंडल भी उस थैले में मौजूद था, जिन्हें धारा 102 के तहत जब्ती बनाकर पड़ताल की जा रही है. थैले के मिलने के संबंध में यह संभावना जाहिर की जा रही है कि किसी चोर ने इस थैले को छज्जे के अंदरूनी भाग में छुपाया होगा, मगर गनीमत रही कि ईमानदार युवक रामगोपाल की नजर उस पर पड़ गई.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

error: Content is protected !!