जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को पार करते 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई.
खोखसा के बन्द रेलवे फाटक से महिला पार कर रही थी. इसी बीच ट्रेन आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला, बलौदाबाजार जिले के पुरगांव से अपने बेटे के साथ बाइक से चाम्पा जा रही थी और खोखसा रेलवे फाटक के बन्द होने पर पार करने लगी और ट्रेन की चपेट में आ गई.
इसी तरह कुलीपोटा और जोबी के पास एक लड़की रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. तभी वह चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लड़की का नाम नंदिनी चौहान था, जो कुलीपोटा गांव का रहने वाला था.