चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, धन्यवाद ज्ञापित किया, विधायक ने कहा, ‘नया जिला गठन से लोगों में उत्साह’

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 150 नागरिकों के साथ राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को सक्ती को जिला बनाने के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया.
चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा. लोग अपनी समस्या को लेकर अधिक दूरी तय करते थे. अब नया जिला बनने से लोगों का समय और पैसा बचेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूरदर्शी दृष्टिकोण का परिचय देते हुए नए जिले की घोषणा की है, जिसका सभी ने स्वागत किया है और क्षेत्र के लोगों में बड़ा उत्साह है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!