जशपुर/भानुप्रतापपुर. दो सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल है। एक घटना कांकेर के भानुप्रतापपुर और दूसरी जशपुर के पत्थलगांव की बतायी जा रही है। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चे के सर पर गंभीर चोटें आयी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भानुप्रतापपुर में 2 की मौत, 2 घायल
दो बाइक की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास की है। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं घायल दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बाइक की आमने-सामने में टक्कर हुई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी, दोनों युवक उछलकर दूसरी तरफ जा गिरे, जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची। जिन्होंने, सबसे पहले दोनों घायल मासूमों को भानुप्रतापपुर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों की मानें तो बच्चों के सिर में काफी चोट आई है। मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि ये सभी कहां के रहने वाले हैं। हादसे के बाद पुलिस इनकी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।