जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में व्याप्त बिजली की अघोषित कटौती और बिजली बिल में एकाएक वृद्धि की समस्या को लेकर 17 अगस्त, दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से जांजगीर के कचहरी चौक में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जिला स्तरीय वृहद आंदोलन रखा गया है.
भाजपा के जिला महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा और कन्हैया गोयल ने बताया कि आंदोलन में भाजपा व समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यसमिति, प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति, जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति, मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति व समस्त कार्यकर्ता शामिल होंगे.