मालखरौदा क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, 4 से 13 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम, इन गांवों को मिलेगी सौगात… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग के विकास प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में मालखरौदा ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम 4 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक मालखरौदा ब्लॉक के विभिन्न गांवो में सीसी रोड, पानी टंकी, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विकास कार्यों के भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें लोक निर्माण विभाग से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्ग भी शामिल है तथा अन्य मदों से भी सीसी रोड सहित पानी टंकी एवं स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण सहित अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन विधायक रामकुमार यादव करेंगे.



कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण कांग्रेस संगठन के समस्त पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेश , राजीव गांधी विचार मंच, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई, जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य गण, ग्रामों में संचालित गौठान के पदाधिकारी गण, सरपंच एवं पंचायतों के पदाधिकारी गण, सेवा सहकारी समिति सोसायटी के पदाधिकारी गण, सहित जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कोईड- 19 के बनाए नियमों का पालन करते हुए उपस्थित होने की अपील की गई है.



विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से ब्लॉक मालखरौदा सहित चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों सौगात मिली है.
उक्त आशय की जानकारी अधिवक्ता पुरुषोत्तम साहू प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरोदा द्वारा दी गई.

error: Content is protected !!