रायपुर. बद्रीनारायण मीणा, जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रभारी एसपी होंगे. राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर, इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. करीब 1 महीने के ट्रेनिंग के लिए प्रशांत ठाकुर के जाने के बाद बीएन मीणा, जांजगीर-चाम्पा जिले के पुलिस कप्तान का जिम्मा संभालेंगे.
राज्य सरकार ने उन्हें 23 अगस्त 2021 से 1 अक्टूबर 2021 तक ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रिलिव किया है. 2004 बैच के IPS बद्रीनारायण मीणा हाल ही में प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे हैं. वे अभी पुलिस मुख्यालय में एआईजी के तौर पर पदस्थ हैं.