राजस्व प्रकरणों की सुनवाई के लिए लंबे समय अंतराल की तारीख न दें : कलेक्टर, पामगढ़ एसडीएम कार्यालय और शिवरीनारायण तहसील कार्यालय का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने पामगढ़ एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय शिवरीनारायण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय के संबंधित प्रकरणों का अवलोकन और संधारित पंजियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समय पर निराकरण के लिए सुनवाई के लिए लंबी अवधि की तारीख न दें।
सोमवर और शुक्रवार को प्रकरणों की सुनवाई अवश्य करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भंडार कक्ष, नाजीर कक्ष का अवलोकन किया और तहसील कार्यालय भवन की मरम्मत और परिसर के सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पामगढ़ एसडीएम से कहा कि मुआवजा से संबंधित कोई भी भुगतान लंबित नही रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से संपर्क और सामान्य त्रुटिओं का सुधार कर प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि 30 अगस्त तक 1 साल से अधिक के पुराने प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में निराकृत किए जा रहे प्रकरणों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि प्रकरण में अंतिम आदेश के पश्चात आदेश परिपालन की अवधि भी निर्धारित करें। परिपालन हो जाने के बाद ही प्रकरण नस्तीबद्ध करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आगंतुकों और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की।
निरीक्षण में दोनों राजस्व न्यायालयों के शतप्रतिशत प्रकरण ईकोर्ट में दर्ज होना पाया गया। तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू ने अवगत कराया कि विगत 3 दिनों में 105 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। एक वर्ष के अधिक के सभी प्रकरणों का निराकरण 30 अगस्त तक कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!