चार नाबालिगों ने की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से हुआ था विवाद…

रायपुर. गंज थाना इलाके में तेलघानी नाका के पास युवक की चाकू मारकर हत्या की गई थी, इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. युवक की हत्या के मामले में 4 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक से एक मोबाइल को लेकर आरोपियों का विवाद हुआ था, कहासुनी और मामूली विवाद के बाद बीती रात नाबालिगों ने चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस ने जब युवक के हत्या के कारण के बारे में पतासाजी की तो इस विवाद के बारे में पुलिस को पता चला, इसके बाद पुलिस ने आरोपी चारों नाबालिगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों की उम्र 16 से 17 साल के मध्य है। सभी आरोपी रामनगर गुढ़ियारी के निवासी हैं.



error: Content is protected !!