जेसीबी ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, एक शख्स की मौत, दूसरा घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के फोनलेन में ओवरब्रिज के पास आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. करीब डेढ़ घण्टे चक्काजाम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने समझाईश दी. मृतक शख्स के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी गई. इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

दरअसल, सड़क निर्माण में लगे जेसीबी ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे मुरलीडीह गांव के 2 लोग घायल हो गए. एक शख्स रजनीश भारद्वाज को गम्भीर चोट आई,जिसे अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया और रजनीश की बिलासपुर में मौत हो गई.
इसके बाद आक्रोशित परिजन, शव को लेकर ओवरब्रिज के पास पहुंचे और बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.



अकलतरा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. यहां परिजन को समझाइश दी गई. इसके बाद चक्काजाम समाप्त हो गया है. मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!