जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के बघौद गांव के तालाब में 2 दिन से लापता युवक की लाश मिली है. मृतक युवक का नाम अरुण डहरिया था, जो अकोल जमोरा गांव का रहने वाला था. घटना की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.
बघौद गांव के ग्रामीणों ने तालाब में युवक की तैरती लाश देखी तो कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि युवक की मौत किस कारण से हुई है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी. युवक 2 दिनों से लापता था.