टीम इंडिया 78 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, पहली पारी में इतना ही रन बना पाई टीम इंडिया

लीड्स. इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया है. भारतीय बल्लेबाजों की पहली पारी 78 रन पर सिमट गई है. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें क्रेग ओवरटर्न ने स्लिप में रूट के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और ऑली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए.पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारतीय टीम 19 साल बाद लीड्स में टेस्ट मैच खेल रही है. उसने आखिरी बार 2002 में यहां पर खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वह 1974 में लॉर्ड्स में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन पर आउट हो चुकी है. लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह, लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कमाल नहीं कर पाए. वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. भारत का 9वां विकेट भी 67 के स्कोर पर गिरा है. बुमराह को सैम करन ने LBW किया है. भारत के पिछले 4 विकेट बिना रन जोड़े गिरे हैं. भारत का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। वह सैम करन की गेंद पर LBW हुए. जडेजा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 67 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा।भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका तब लगा, जब ओपनर रोहित शर्मा भी आउट हो गए. वह 105 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए, 67 के स्कोर पर भारत का यह विकेट गिरा। रोहित क्रेग ओवरटर्न की गेंद पर आउट हुए, रोहित के बाद अगली ही गेंद पर मो. शमी भी आउट हो गए. लंच के बाद का खेल शुरू हुआ तो भारत का स्कोर 58 रन पर चार विकेट था, लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से टीम को उम्मीद थी. रोहित 15 और पंत 2 रन पर खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद वो ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके.



error: Content is protected !!