शिवरीनारायण में मनाया जा रहा ‘सावन झूला महोत्सव’, भगवान राम-जानकी और राधा-कृष्ण की बनाई गई है झांकी, दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं भक्त

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘सावन झूला महोत्सव’ मनाया जा रहा है. इस खास महोत्सव की परंपरा शिवरीनारायण में बरसों से है. यहां भगवान राम-जानकी और राधा-कृष्ण की झांकी बनाई गई है और सावन झूले में विराजित किया है, जिनके दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं.
छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष और शिवरीनारायण मठ मंदिर के मठाधीश राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि पूर्णिमा तक सावन महोत्सव चलेगा. आज गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की गई.
राजेश्री ने कहा कि शिवरीनारायण, भगवान का पवित्र धाम है और भक्त, जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष प्राप्ति के लिए भगवान के दर्शन प्राप्त करते हैं. इसी के तहत सावन शुक्ल पक्ष तृतीया से लेकर पूर्णिमा तक ‘सावन झूला महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. यहां यह आयोजन परम्परागत ढंग से होते आ रहा है. भक्तों में इस साल भी सावन झूला महोत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.



error: Content is protected !!