जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी युवक का पता चला और उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक, पामगढ़ क्षेत्र के रसौटा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, मामला 2020 का है. नाबालिग के अपहरण होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. मामले में पुलिस जांच कर रही थी और नाबालिग लड़की की खोजबीन में जुटी थी. इस बीच नाबालिग का पता चला था.
जांच में युवक नरेश जांगड़े का नाम आया, अभी युवक के मोबाइल लोकेशन से उसके बिलासपुर के दीनदयाल कालोनी में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और नाबालिग लड़की को बरामद किया. साथ ही, आरोपी युवक नरेश जांगड़े को गिरफ्तार किया. प्रकरण में आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है.