अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर होगी हल्की से मध्यम बारिश, इस संभाग में व्यापक वर्षा होने की संभावना

रायपुर. प्रदेश में आगामी चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बस्तर संभाग में व्यापक वर्षा होने की प्रबल संभावना है, वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. प्रदेश में अरब सागर से आने वाली आद्र हवाओं का आना भी लगातार जारी है. इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.



error: Content is protected !!