मोबाइल दुकान से 1 लाख 78 हजार की उठाईगिरी, 3 आरोपी गिरफ्तार, दुकान से रुपये से भरा बैग को पार किया था, सीसी टीवी में कैद हुई थी उठाईगिरी की घटना

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती की मोबाइल दुकान से 1 लाख 78 हजार रुपये की उठाईगिरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी मप्र के सागर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से रकम को बरामद कर लिया है.
उठाईगिरी की पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हुई थी, जिससे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी मदद मिली है.
पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले 15 सितम्बर को मोबाइल दुकान में 2 युवक, खरीददारी करने पहुंचा और यहां बैग में रखे 1 लाख 78 हजार रुपये को पार कर दिया.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसी टीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद बाहर से आए लोगों के हुलिए से मिलान किया गया और मप्र के सागर जिले से आए सजन मोंगिया, तेजभान मोंगिया और सुबीन मोंगिया को गिरफ्तार किया, जो अभी बिलासपुर के देवरीखुर्द में रह रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दतज किया है.



error: Content is protected !!