छत्तीसगढ़ में मौसम : अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना

रायपुर. प्रदेश में पिछले करीब एक सप्ताह से जारी तेज बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए थम रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, एक सुस्पष्ट चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश के ऊपर में स्थित है। इसके अगले चौबीस घंटो में लगातार कमजोर पड़ने की संभावना है। अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
हालांकि, बंगाल की खाड़ी में स्थित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरे के प्रबल होने के कारण कल बस्तर संभाग और उससे लगे हुए जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। बीस सितंबर से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।



error: Content is protected !!