घर में घुसकर महिला पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, भेजे गए जेल, आरोपियों में पिता और उसके 2 बेटे शामिल

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के कोसमन्दा गांव में घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पीड़िता उषा बसोड़ ने चाम्पा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के पास आकर उसके पिता छोटे लाल बसोड़ को 2 आरोपी, गाली-गलौज करने लगे. पीड़िता के मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और इसी दौरान गुल्लू पिता सुखदेव बसोड़ ( 70 ), रामकुमार पिता गुल्लू बसोड़ ( 24 वर्ष ) और जगन्नाथ पिता गुल्लू बसोड़ ( 40 वर्ष ) सामने रास्ता रोक मारपीट करने लगे और उषा बसोड़ के घर अंदर पहुंचकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे महिला के माथे पर चोट आई और खून बहने लगा. बीच-बचाव करने आए पीड़िता के देवर ताराचंद बसोड़ को भी चाकू मारने लगे थे.
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 341, 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपियों की पतासाजी की. इसके बाद तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड के लिए न्यायालय भेजा दिया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!