नई दिल्ली. देशभर में 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार त्योहार से पहले एक और बड़ी सौगात दे सकती है. दरअसल, ऐसे सरकारी कर्मचारी जो कोरोना काल में महामारी की वजह से चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस नहीं क्लेम कर पाए थे, वो अब उसे क्लेम कर सकते हैं. आपको बता दें कि सरकार ने बीते दिनों सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और एरियर की सौगात दी थी.