बड़ी खबर : कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक का निधन, नहीं लगवाया था कोई टीका

शिलांग. कोरोना संक्रमण से मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार क्लास सुन का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि विधायक ने कोरोना को टीका नहीं लगवाया था.
विधानसभा के एक अधिकारी के मुताबिक, सिंटार क्लास सुन ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना जांच करवाया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और मावंगप में अपने आवास पर उनका निधन हो गया.
दिवंगत विधायक सुन, पर्यावरण पर विधानसभा समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय फुटबॉलर यूजीनसन लिंगदोह के पिता थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!