शिलांग. कोरोना संक्रमण से मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार क्लास सुन का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि विधायक ने कोरोना को टीका नहीं लगवाया था.
विधानसभा के एक अधिकारी के मुताबिक, सिंटार क्लास सुन ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना जांच करवाया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और मावंगप में अपने आवास पर उनका निधन हो गया.
दिवंगत विधायक सुन, पर्यावरण पर विधानसभा समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय फुटबॉलर यूजीनसन लिंगदोह के पिता थे.