BIG NEWS : 5 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और पंच समेत 21 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तफ़्तीश में जुटी पुलिस, जनपद सदस्य ने क्या कहा, पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम करने वाले जनपद सदस्य जगत कुर्रे, सरपंच, उपसरपंच और पंच समेत 21 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआई दर्ज की है.

दरअसल, जनपद सदस्य, सरपंच और ग्रामीणों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आज घोघरी गांव के मुख्यमार्ग में चक्काजाम किया था. इस तरह यहां डभरा-छपोरा-हसौद मार्ग 3 घण्टे जाम रहा. मामले में शिकायत के बाद डभरा पुलिस ने जनपद सदस्य समेत 21 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 147 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
डभरा थाना के टीआई डेरहाराम टण्डन ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के बाद चक्काजाम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में अभी पुलिस की तफ्तीश जारी है.



चक्काजाम के बाद एफआईआर दर्ज होने पर जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने कहा है कि जो 5 सूत्रीय मांग है, वह जनहित की है. इन मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. ज्ञापन में ही समस्या के निराकरण नहीं होने पर 1 सितंबर को चक्काजाम करने की जानकारी दी गई थी. जिन 5 मांगों को लेकर चक्काजाम किया गया था, वे सभी जनहित की है, जिसके पूरा नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. लोगों की समस्या को लेकर आंदोलन किया गया था तो उन मांगों को पूरा नहीं किया गया, उल्टे अब उसे कुचलने के लिए और आंदोलनकारियों पर दबाव बनाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.

error: Content is protected !!