जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भिलौनी गांव में महिला की संदिग्ध हालत में घर पर जली हुई लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा.
दरअसल, एक साल पहले जौरेला गांव की महिला रूपकुमारी की शादी सुमन बंजारे से हुई थी. महिला की जली हुई लाश जब मिली तो घर पर कोई नहीं थे. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है. परिजन का बयान भी लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा कि महिला ने खुदकुशी की है या उसकी मौत की दूसरी वजह है.