महिंद्रा, झुनझुनवाला की संपत्ति से अधिक है बायजू रविंद्रन एंड फैमिली की संपत्ति : हुरुन इंडिया

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2021 के मुताबिक, एडटेक यूनिकॉर्न बायजू के को-फाउंडर बायजू रविंद्रन व उनके परिवार की संपत्ति राकेश झुनझुनवाला ऐंड फैमिली व आनंद महिंद्रा ऐंड फैमिली से अधिक है। इसके मुताबिक, बायजू रविंद्रन ऐंड फैमिली की संपत्ति ₹24,300 करोड़ है जबकि झुनझुनवाला ऐंड फैमिली की संपत्ति ₹22,300 करोड़ व महिंद्रा ऐंड फैमिली की संपत्ति ₹22,000 करोड़ है।
बायजू ने 2021 में अधिग्रहण पर खर्च किए ₹15,000 करोड़



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!