सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, सीसी टीवी में तोड़फोड़ करते तस्वीर हुई कैद

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
नवागढ़ थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि कांसा गांव की रानी बाई ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, 18 सितम्बर को आंगनबाड़ी की पानी टंकी और पाइप लाइन में तोड़फोड़ की गई है. साथ ही, पंचायत भवन की खिड़की, गोठान के शेड और स्ट्रीट लाइट में तोड़फोड़ की गई है. सीसी टीवी फुटेज में गांव के 2 व्यक्ति कार्तिकराम कश्यप और लेखराज कश्यप, तोड़फोड़ करते दिखे.
रिपोर्ट पर पुलिस ने लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत जुर्म दर्ज किया और दो आरोपी कार्तिकराम कश्यप और लेखराज कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



error: Content is protected !!