जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में खाद की कालाबाजारी और क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरने के बाद मुख्य मार्ग में रैली निकाली गई और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
विधायक केशव चन्द्रा ने कहा है कि किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. व्यापारियों के पास खाद है और वे महंगे दाम में बेच रहे हैं, वहीं सहकारी समितियों में खाद की किल्लत है. खाद की कमी से फसल प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को नुकसान होगा.
विधायक का कहना है कि खाद की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई, जिसकी वजह से धरना प्रदर्शन कर खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई.
धरना में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा, जैजैपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा, मनोज साहू समेत अन्य नेता, सरपंच और किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे.