फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले फुटबॉलर्स की 2021 की सूची में मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ₹922 करोड़ के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद पीएसजी के लियोनेल मेसी (₹811 करोड़) व नेमार (₹700 करोड़) हैं. पीएसजी के कीलियन एम्बाप्पे चौथे नंबर पर हैं जिनकी कमाई ₹317 करोड़ है, जबकि लिवरपूल के मोहम्मद सलाह (₹302 करोड़) पांचवें स्थान पर हैं.