Good News : जांजगीर. 25 सितम्बर को बहेराडीह आएंगे खादी ग्रामोद्योग, रेशम विभाग के मंत्री रूद्रकुमार, आर्थिक स्वालम्बन के अलग-अलग आइडियाज से होंगे रूबरू, महिला समूह ने कई मामलों में रचा कीर्तिमान

जांजगीर-चाम्पा. 25 सितम्बर शनिवार 11 बजे जिले के जैविक कृषि ग्राम बहेराडीह पहुचेंगे छत्तीसगढ़ शासन के खादी ग्रामोद्योग, रेशम व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रुद्र कुमार, जहाँ केले के रेशे से निर्मित कपड़ा व बिहान समूह के महिलाओं द्वारा बनाई गई भिंडी, अमारी व चेच भाजी के रेशे से निर्मित राखियां व कृषक पाठशाला का अवलोकन करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा समेत 10 जिले के एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इससे पहले कोसमन्दा खार में निर्मित संत बाबा गुरु घासीदास जी जैतखंभ में पूजा अर्चना करेंगे।
तत्पश्चात सिवनी स्थित माँ विशेश्वरी स्व सहायता समूह के संचालित पानी फिल्टर प्लांट का भ्रमण कर समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे।इसके बाद सिवनी के ही प्रगतिशील किसान रामाधार देवांगन के अलसी कपड़ा बनाने की इकाई पहुचेंगे। उसके बाद केंद्रीय रेशम बोर्ड सिवनी में 21 सितम्बर से 25 सितंबर तक आयोजित पांच दिवसीय कृषक कौशल विकास प्रशिक्षण में शामिल जशपुर जिले के किसानों को प्रमाण पत्र और कृषि क्षेत्र में नवाचार का काम करने वाले 10 लोगों को सम्मानित करेंगे।
बहेराडीह में केला अनुसंधान केंद्र में इस दिन दंतेवाड़ा समेत मुंगेली बिलासपुर धमतरी व अन्य जिले के एग्रीकल्चर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्रायें खादी ग्रामोद्योग के साथ साथ जैविक कृषि मशरूम उत्पादन वर्मीवाश केचुआ पालन इकाई सेफ्टिक टैंक से संचालित बॉयोगैस सयंत्र गोबर गैस सयंत्र अजोला इकाई नाडेप टैंक वर्मीटंका किचन गार्डन पोषण वाटिका गृह वाटिका देशी बीजों का संरक्षण व संवर्धन केंद्र, छत्तीसगढ़ की छत्तीस प्रमुख भाजियां नरवा गरुआ घुरवा बाड़ी का मॉडल ट्राइकोडर्मा इकाई घर के छत पर बागवानी चार मंजिला सब्जी खेती की तकनीकी रूप से युवा कृषक दीनदयाल यादव, जे बसवराज, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे, पुष्पा यादव व रामबाई यादव पार्वती देवांगन प्रशिक्षण देंगे, वहीं मंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के महिला जनप्रतिनिधि के रूप में जिले के जैविक कृषि ग्राम बहेराडीह के गौठान को गोद लेने वाली बलौदा ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव को सम्मानित करेंगे और 10 जिले के एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र छात्राएं विशेष रूप से मुलाकात करेंगे। यहाँ पर इस समय कई जिलों के छात्र छात्राये बहेराडीह में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।



error: Content is protected !!