जांजगीर-चाम्पा. किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कृषक चेतना मंच द्वारा कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. 8 मांगों और समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
कृषक चेतना मंच के बैनर तले किसानों की विभिन्न जगहों पर बैठक हुई, वहां किसानों की महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे गोठानों में आवारा पशुओं को रखने की अनुमति गोठान समिति को दी जाए, फौती दर्ज करने में किसानों को काफी परेशानी हो रही हैं, जिसकी प्रक्रिया पूर्णतः पंचायतों को सौंपी जाए, धान खरीदी से पूर्व पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था हो, पूर्व में किसानों से की गई बारदानों के भुगतान तत्काल किया जावे, बीज निगम के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दी जाने वाली राशि का तत्काल भुगतान किया जाये, जिले में रबी फसल के लिए अक्टूबर माह तक क्षेत्रवार निर्धारण किया जाए, राज्य सरकार द्वारा घोषणा पत्र में की गई दो वर्ष की बकाया बोनश राशि का तत्काल किसानों को दिया जाए, जिले के गौचर भूमि को राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, जिससे चारागाह की व्यवस्था हो सके.
कृषक चेतना मंच द्वारा बताया गया कि उक्त विषयों पर राज्य सरकार द्वारा तत्काल निर्णय नहीं लिए जाने पर किसानों को समस्या एवं आर्थिक क्षति पहुंचेगी. ऐसे में तत्काल किसानों के हित में इस पर निर्णय किया जाए, नहीं तो किसान चेतना मंच के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा.
इस मौके पर कृषक चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह, संदीप तिवारी समेत अन्य किसान मौजूद थे.